
थाना सिरोल की कार्यवाही
अपराध क्रमांक 103/25 धारा 8/20 NDPS act, आरोपी (1) सुनील S/O जयप्रकाश शर्मा, उम्र 32 साल निवासी बल्ला का डेरा, डबरा (2) रंजीत S/O देवेंद्र सिंह जाट उम्र 39 वर्ष, निवासी – जोरा, थाना भितरवार , जप्त वैध मादक पदार्थ गांजा 8 किलो 100 ग्राम (चार पैकेट में) , 3 मोबाइल फोन, एक नीले रंग की स्विफ्ट कर क्रमांक एमपी 07 ZA 2029 ( दिनांक 16/5/ 2025 को रात्रि 23:40 बजे फुटी कॉलोनी रोड मे वाहन चेकिंग के दौरान कार के अंदर विमल पान मसाला के थेले में 4 पैकेट में रखा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा आरोपियों के कब्जे से पकड़ा गया है) जप्त सुदा संपूर्ण सामान की कीमत 9.31लाख रुपए मामला थाना सिरोल
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव