
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा एक दिवस से जन आंदोलन के साथ आम सभा किया जाएगा दिनांक 19,5,2025 को स्थान विकासखंड मेहदवानी में,,, आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत मेहदवानी सारसडोली बाजार चौक में दिनांक 29,4,2025, को एक आदिवासी लड़का को पीला गमछा रखने से बेरहमी से पिटाई की गई साहू समाज के द्वारा इसी के चलते गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक दिवसीय जन आंदोलन किया जा रहा है दरअसल मान सम्मान जातिवाद को लेकर गाली गलौज दिया गया जातिवाद को ठेस पहुंचाने बाबत को लेकर माननीय राज्यपाल महोदय जी माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम से ज्ञापन सोपा जाएगा एक दिवसीय जन आंदोलन मैं शामिल रहेंगे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का नेता राष्ट्रीय सचिव अमान सिंह पोर्ते,,, प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम,,, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर शक्ति सिंह,,, प्रदेश प्रवक्ता हरि सिंह मरावी,,, प्रदेश महासचिव राजा बलि मरावी,,, प्रदेश क्रांतिकारी नेता राधेश्याम काकोड़िया,,, जिला अध्यक्ष छिंदवाड़ा देव रावण भलावी,,, डिंडोरी जिला अध्यक्ष राम प्रसाद तेकाम,,,अनूपपुर जिला अध्यक्ष सिवनी जिला अध्यक्ष शामिल रहेंगे,,, एक दिवसीय जन आंदोलन की सीधा प्रसारण tv1 डिंडोरी चैनल ,,,के द्वारा किया जाएगा,,,,,,, संवाददाता नरेश मरावी डिंडोरी