नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
बड़कागांव राजस्व कर्मचारी एलपीसी के नाम 3000 रिश्वत लेते ACB हजारीबाग रंगे हाथ पकड़ा
हजारीबाग: ACB हजारीबाग में ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी बड़कागांव को 3000 रूपये लेते रंगे हाथ धर दबोचा मामला कि जानकारी कुछ इस प्रकार है।आवेदक बकाउल्लाह खान, पिता-स्व० गुलाम नबी खान, उम्र-65 वर्ष, ग्राम-महुदी, पो०-सांढ़,थाना-बड़कागाँव, जिला-हजारीबाग के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि, “वादी अपना जमीन खाता नं0-21, प्लॉट नं0-98, 378, रकवा-26½ डि0 का L.P.C के लिये अंचल कार्यालय बड़कागाँव में 10 दिन पहले फार्म जमा किये हैं। वादी L.P.C के लिये राजस्व कर्मचारी प्रहलाद मांझी से मिले तो उनके द्वारा बोला कि L.P.C के लिये पांच हजार रूपया लगेगा ।” ये रिश्वत देना नहीं चाहते थे, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था। उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा आवेदक से 3,000 /- रूपया रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाया गया है, परिवादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग थाना कांड सं0-06/2025, दिनांक-18 मई 2025 पंजीकृत किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं दो सरकारी गवाहों के उपस्थिति में भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग की गठित ट्रैप टीम के द्वारा आज दिनांक-19 मई 2025 को प्राथमिकी अभियुक्त प्रहलाद मांझी, पिता स्व० सरजु मांझी, ग्राम पो०- भदरू, थाना- चंडी, जिला- नालंदा (बिहार) वर्तमान सुरेश कॉलोनी, थाना सदर, जिला- हजारीबाग सम्प्रति राजस्व उप निरीक्षक, अंचल+प्रखंड- बड़कागांव, जिला- हजारीबाग को वादी से 3,000 /- रूपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक भ्र०नि० ब्यूरो, हजारीबाग।