
ओबरा के आर्य समाज चौराहे पर लो वोल्टेज की समस्या, उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
पीसीएल कार्यालय पहुंच जताया विरोध, सौंपा ज्ञापन
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय नगर के वीआईपी रोड स्थित आर्य समाज चौराहे पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लो वोल्टेज की गंभीर समस्या बनी हुई है। बीते वर्ष विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला, इस वर्ष भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में आर्यसमाज निवासी सैकड़ो उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। समस्या से अजीज आकर बुधवार की दोपहर दर्जनों उपभोक्ताओं ने पीसीएल कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। विभाग के एसडीओ के न होने के कारण लिपिक को ज्ञापन सौंप समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाए जाने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री सत्य प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि ओबरा नगर जिसे ऊर्जा नगरी कहा जाता है यहां हजारों मेगावाट विद्युत उत्पादन होता है, जिससे देश व प्रदेश में विद्युत आपूर्ति होती है, वहीं पर विद्युत आपूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है। लो वोल्टेज की गंभीर समस्या ने उपभोक्ताओं को काला पानी की सजा जैसी एहसास करा दिया है। पूर्व में इस क्षेत्र में उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा आपूर्ति की जाती थी, तब कोई समस्या नहीं थी, जब से पीसीएल ने जिम्मेदारी ली है, लो वोल्टेज और विद्युत कटौती चरम पर है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में महज 120-130 वोल्ट ही मिल रहा है, जिसमें विद्युत उपकरण चल पाना संभव नही है, इस भीषण गर्मी में कूलर पंखा महज शोपीस बनकर रह गया है। लो वोल्टेज के कारण आए दिन उपकरण जल रहे है और आर्थिक नुकसान हो रहा है। आर्य समाज चौराहा जहां नगर का मुख्य बाजार है, यहां लो वोल्टेज के कारण दुकानदारों का फ्रिज आदि उपकरण नहीं चल पा रहा है, जिससे दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है। विभाग की उदासीनता की वजह से उपभोक्ता मानसिक तथा आर्थिक प्रताड़ना झेल रहे हैं।
बताते चलें कि इस समस्या का मुख्य कारण एक ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होना बताया गया। कॉन्वेंट स्कूल तक 11 हजार की लाइन है उसके बाद कॉन्वेंट स्कूल से चड्ढा मार्केट तक सैकड़ो उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन कॉन्वेंट स्कूल के समीप लगे ट्रांसफार्मर के बदौलत चल रहा है, इस ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। बताया गया कि सुभाष तिराहे से लेकर चड्ढा मार्केट तक 11 हजार की लाइन के लिए विभाग द्वारा टेंडर भी करा दिया गया है। पिछले वर्ष खंबे भी खड़े कर दिए गए लेकिन कार्य पूर्ण नहीं हुआ और समस्या जस की तस बनी हुई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान उपभोक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नही हुआ तो हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कृष्णा केशरी, राकेश कुमार, अनिल अग्रवाल, अभिषेक पाण्डेय, नौशाद खान, सुरेश सिंह, राजीव त्रिपाठी, शुभराज यादव, राजेश कुमार, अशोक चौहान, महेंद्र गुप्ता, प्रदीप सोनी, देवेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।