
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में नामित किए जाने से व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी व्यापारियों ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि अब व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण मंडल स्तर पर होना आसान हो जाएगा क्योंकि इस बैठक में जिले के साथ-साथ मंडल के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त स्वयं करते हैं जब व्यापारियों की समस्याएं उच्च स्तर पर पहुंचेगी तो जवाबदेही के साथ-साथ उनका निराकरण भी सुनिश्चित हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में उद्योग बंधु की बैठकें तीन स्तर पर आयोजित की जाती है जो बैठक जिला स्तर पर की जाती है इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करते हैं जिसमें स्थानीय उद्यमियों की समस्याएं भूमि आवंटन ,अनापत्ति प्रमाण पत्र, और अनुमतियों से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाती है जो दूसरे स्तर की बैठक मंडल स्तर पर आयोजित की जाती है इसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त द्वारा की जाती है इसमें क्षेत्रीय स्तर की समस्याओं एवं प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाती है जो तीसरे स्तर की बैठक होती है वह राज्य स्तर की बैठक होती है इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री या औद्योगिक विकास मंत्री करते हैं इसमें नीतिगत मुद्दों, बड़े निवेश प्रस्ताव और राज्य में औद्योगिक विकास से संबंधित प्रमुख विषयों पर चर्चा होती है बधाई संदेश देने वालों में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री प्रीतिपाल सिंह नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष क्रमशः धर्मराज सिंह, राजकुमार जायसवाल, यसपाल सिंह, रवि जायसवाल, राजेश जायसवाल ,दीप सिंह पटेल, कृष्णा सोनी, विनोद जायसवाल, टीपू अली, नागेंद्र मोदनवाल ,गुरप्रीत सिंह सोखी, पंकज कनोडिया, धर्मेंद्र प्रजापति, दिल करण सिंह, शिवम केशरी, अभिषेक केसरी ,प्रतीक केसरी, अमित वर्मा, मुकेश सोनी, अभिषेक सोनी, अभिषेक साहू ,मंटू केसरी, अमित केसरी, जिला मीडिया प्रभारी कुशाग्र कौशल, आईटी सेल प्रभारी सूर्या जायसवाल नगर संयोजक अमित अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।