
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर।
कांकेर छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार आम जनता की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आज चारामा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पुरी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त समाधान शिविर में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की साय सरकार आमजनता की उम्मीदों और भरोसे पर खरा उतर रही है। सुशासन तिहार वास्तव में आमजनता का सरकार के प्रति भरोसे का तिहार है।
मुख्यमंत्री साव ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। एक ओर महतारी वंदन योजना लागू कर महिलाओं को आत्मसम्मान दिया, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नये आवासों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को आवास प्लस प्लस की सर्वे सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की। साथ ही सभी ग्रामीणों को शिविर में आकर अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार के तहत पुरी क्लस्टर में कुल 3264 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 3239 का निराकरण हो चुका है। इसी तरह 20 शिकायतों में से 17 का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। शेष प्रकरणों का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। शिविर में साव ने ग्राम पुरी के पहचान महिला क्लस्टर को शेड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए देने की घोषणा की साथ ही ग्राम किशनपुरी में पेयजल हेतु सोलर पैनल के लिए 04 लाख रूपए प्रदाय करने की घोषणा की। समाधान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद कांकेर भोजराज नाग ने कहा कि केन्द्र में मोदी और राज्य में साय सरकार के नेतृत्व में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। शासन की योजनाओं का लाभ मिले इसीलिए सुशासन तिहार के माध्यम से जनता और प्रशासन को जोड़ने और समस्याओं को दूर करने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।इसके पहले, उप मुख्यमंत्री साव ने गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट भेंट किया तथा बच्चों का अन्नप्राशन कराया। इसके अलावा हितग्राहियों को राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण हो चुके आवास हेतु पुष्पा परिहार, कवला मंडावी, देवकुमारी और प्रेमिन साहू को उप मुख्यमंत्री साव द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं चाबी सौंपी गई तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भेंट किए गए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई तथा प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में ग्रामीण आवेदकों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी, कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ हरेश मण्डावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और काफी संख्या में ग्र्रामीणजन उपस्थित थे।