
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
हिंगोला विनोद कुमार पुत्रश्री स्व० कालूराम जी, उम्र 23 वर्ष, जाति-मेघवाल, निवासी-हिंगोला, तहसील-सुमेरपुर, जिला-पाली (राजस्थान) मुझ प्रार्थी की ओर से इस प्रकार है कि मैं ग्राम हिंगोला के मौहल्ला “शनेश्वर गली” का मूलतः रहने वाला हूँ, मेरे परिवार मे मेरा छोटा भाई गोविन्द कुमार (जन्मतिथि 23.07,2008) है, जिसने इसी वर्ष ग्राम हिंगोला के सरकारी स्कुल से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दे रखी थी, दिनांक 14. 05.2025 को सुबह मे स्कुल मे खेलने जाने का कहकर घर से निकला था, जो देर शाम तक वापस घर पर नहीं लौटा तो मैने व मेरे परिवार के लोगो ने अपने स्तर पर ग्राम हिंगोला में मेरे भाई गोविन्द कुमार की खोजबिन, पुछताछ की व हमारे सगे संबंधियो के वहां फोन इत्यादि करके भी मेरे भाई गोविन्द कुमार के बारे में अता पता किया लेकिन मेरे भाई गोविन्द कुमार के बारे मे मुझे अब तक कोई जानकारी नही मिली है कि वो कहां पर है, मेरे द्वारा मेरे भाई गोविन्द कुमार की मैने व मेरे परिवार के लोगो ने अपने स्तर पर हर जगह खोजबिन, पुछताछ की व हमारे सगे संबंधियो के वहां फोन इत्यादि करके व सगे संबंधियो के वहां जाकर के भी अता पता किया फिर भी मेरे भाई गोविन्द कुमार के बारे में अभी तक किसी भी तरह की जानकारी नही मिल पाई है। मेरे भाई गोविन्द कुमार ने उस रोज घर से जाते समय ब्लेक रंग का टी-शर्ट व ब्राउन रंग का जींस पेंट पहन रखा था, मेरे भाई गोविन्द कुमार का रंग गेहूंआ व कद करीब पोणे पांच फीट है अतः गुमशुदगी रिर्पोट दर्ज कर तलाश करावे