
जेयू: 61वें स्थापना दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाल कर दिया राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश,जय हिन्द,भारत माता की जय से गूंज उठा परिसर
जेयू के अधिकारी व कर्मचारियों ने साईकिल रेस कर, लगाई दौड़
स्थापना दिवस पर किया गया खेलकूद,स्वास्थ्य शिविर सहित तिरंगा यात्रा का आयोजन
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का 61वां स्थापना दिवस शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस को लेकर सभी मैं काफी उत्साह रहा।सभी अधिकारी , कर्मचारी व छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जीवाजी विश्वविद्यालय की स्थापना को आज 60 साल पूरे हो गए।ए प्लस प्लस मिलने के बाद ये जेयू का दूसरा स्थापना दिवस समारोह था।स्थापना दिवस का शुभारंभ सुबह 6 बजे खेलकूद प्रतियोगिताओं से किया गया। सबसे पहले रिले रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कुलगुरू प्रोफेसर प्रोफेसर राजकुमार आचार्य व कुलसचिव प्रोफेसर राकेश सिंह कुशवाहा सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दौड़ लगाई जिसमें प्रथम प्रो. राकेश कुशवाह,प्रो. राजेंद्र खटीक,प्रो. मुकुल तेलंग, डॉ. राजेश की टीम रही। वहीं प्रो. समीर भाग्यवंत, डॉ.आशुतोष खरे, धनंजय मिश्रा, तहसीलदार सिंह की टीम दूसरे स्थान पर रही।स्लो साईकिल रेस में प्रथम स्थान पर प्रो.एसके सिंह रहे। जलेबी रेस में प्रथम स्थान पर डॉ. सपन पटेल व द्वितीय स्थान पर डॉ.आशुतोष खरे रहे।बेलून गेम में प्रथम स्थान पर लोकेश चतुर्वेदी रहे, द्वितीय स्थान पर डॉ. सतेंद्र सिंह सिकरवार वहीं तृतीय स्थान पर डॉ. स्वर्णा परमार रहीं।चेयर रेस में प्रथम स्थान पर डॉ. आशुतोष खरे व द्वितीय स्थान पर डॉ.राजीव मिश्रा रहे।खेल प्रतियोगिता के बाद स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया।स्वास्थ्य शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी रोग,जनरल सर्जरी, हृदय रोग, कैंसर रोग,स्त्री रोग की जांच की गई जांच के उपरांत मरीजों को उचित परामर्श दिया गया।
तिरंगा यात्रा निकाल कर दिया राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश:
ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा से राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया गया। बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व छात्रों ने यात्रा में शामिल होकर देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया। इस यह सब सफल कुलगुरु ने भारतीय सेना के शौर्य की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि पूरे विश्व को बता दिया है कि हमसे टकराना का क्या परिणाम होता है। राजमाता चौराहा गेट से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई, जो सिटी सेंटर मुख्य मार्ग से होती हुई गोविंदपुरी चौराहा होकर जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति तक निकाली गई। यात्रा में शामिल लोग अपने हाथों में तिरंगा थामे चल रहे थे।वहीं जय हिन्द,भारत माता की जय से गूंज उठा परिसर।अंत में जीवाजी राव सिंधिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाली वैष्णवी शर्मा सहित किया गया चार अन्य प्रतिभाओं का सम्मान:
कार्यक्रम के दौरान अंडर 19 वर्ल्ड कप में हैट्रिक के साथ एक ही ओवर में पांच विकेट लेने वाली वैष्णवी शर्मा को कुलगुरू व कुलसचिव ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय युवा पुरस्कार राहुल राजपूत, युवा संसद में द्वितीय स्थान प्राप्त कु. यति सिसौदिया,15 अगस्त परेड में शामिल कु.आंचल कुशवाह, अनामिका को सम्मानित किया गया।इस मौके पर कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य ने घोषणा करते हुए कहा कि वैष्णवी शर्मा राष्ट्र का गौरव है इसलिए उनकी बीकॉम की शिक्षा मुफ्त की जाती है।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव