
फतेहगंज पश्चिम में उपखंड कार्यालय का हुआ उद्घाटन
फतेहगंज पश्चिमी।शुक्रवार को स्थानीय विद्युत सब स्टेशन के परिसर में विद्युत विभाग द्वारा नव निर्मित उपखंड कार्यालय का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता मनोज कुमार,नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम ने फीता काट कर किया।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय सब स्टेशन के परिसर में क्षेत्र के लोगों को बिल आदि समस्या का समाधान के लिए बरेली खंड कार्यालय न जाकर स्थानीय सब स्टेशन पर निपटारा कराने के मकसद से उप खंड कार्यलय का निर्माण किया गया है।जिसका शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा आदि ने लोकार्पण करनें के बाद बताया कस्बा में उप खंड कार्यलय खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत मिलेगी लोगों को विद्युत विभाग संबंधित कार्य करने के लिए सर्किट हाउस के पास खंड कार्यलय नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत से संबंधित कार्य इस कार्यालय पर ही किए जाएंगे। इस मौके पर उपखंड अधिकारी अंकित द्विवेदी अवर अभियंता रमेश गौतम, संजय चौहान , ओमेंद्र चौहान,एडवोकेट नवीन कुमार सिंह केशियर आदिल मालिक, समस्त स्टाफ मोहित,राकेश,शब्बीर, सोनू आदि मौजूद रहे।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली