58 साल की उम्र में दूसरी पत्नी संग बाली में रोमांटिक हुए आशीष विद्यार्थी, देखें इनकी कोजी तस्वीरें

0
20
see cozy pictures of Ashish
see cozy pictures of Ashish

हिंदी से से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ महीनों पहले ही आशीष ने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की है। शादी के बाद न्यूली कपल सबसे पहले घूमने सिंगापुर गया था। वहीं, अब एक बार फिर दोनों वेकेशन मना रहे हैं और इस बार दोनों बाली गए हुए हैं। आशीष विद्यार्थी और उनकी दूसरी वाइफ रुपाली बरुआ दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहते हैं। जहां फैंस दोनों की पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई देते हैं, तो कुछ यूजर्स उम्र के इस पड़ाव पर उनको अपने दिल की करता देख उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी करते हैं। हालांकि कपल पर ट्रोलर्स की बातों का बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, अब कपल ने अपनी बाली वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें दोनों कपल पोज देते दिख रहे हैं। एक-दूसरे के साथ बैठे हुए कपल बाली के शानदार नजारों का मजा लेते दिख रहे है और उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। एक्टर प्रिंटेड शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं, रुपाली बोहेमियन ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं। अपनी इस रोमांटिक फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘ग्लोरी ऑफ टुगैदरनेस।’ इससे पहले एक्टर 19 जून को अपने 58 वां बर्थडे पर अपनी वाइफ संग एक फोटो शेयर की थी। उस तस्वीर में दोनों एक टूरिस्ट बस में बैठे हुए नजर आ रहे थे। दोनों कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे थे। आशीष और रूपाली की तस्वीरें इंटरनेट पर आए दिन वायरल होती रहती हैं। बता दें कि वेटेरन एक्टर आशीष विद्यार्थी ने रुपाली बरुआ संग 25 मई को इंटीमेट वेडिंग की थी। एक्टर की दूसरी वाइफ असम की राजधानी गुवाहाटी की रहने वाली एक फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन हैं। आशीष ने कोर्ट में अपने दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रूपाली से दूसरी शादी की।वहीं, एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here