गोरखपुर(उत्तर प्रदेश) आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में आजादी के महानायक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर रामगढ़ ताल नौका विहार रोड पर अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए आजादी के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दिया गया|
बताते चलें इस कड़ीं मे महानगर के रामगढ़ताल, नौका विहार रोड पर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुबह से ही लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखाई देना शुरू हो गया था और देखते ही देखते काफी संख्या में स्कूली बच्चों ,अधिकारियों और आम जनमानस की काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी ।और सभी लोग पूरी तरह तत्पर दिखाई दिखाई दिए ,सभी की मौजूदगी में एक लंबी मानव श्रृंखला बनाकर आजादी के महानायक सुभाष चन्द्र बोष को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी।तथा ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी आरटीओ अनीता सिंह एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु ,एडीएम सिटी विनीत सिंह ,डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया सहित संबंधित विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे इसी कड़ी में भूतपूर्व सैनिकों ने आजादी के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।
जिला संवाददाता- सतीश तिवारी ,गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)