बिहार में शराब बंदी कानून के तहत सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उजले रंग के पिक अप वेन में लदे 176 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है।मामले की जानकारी देते हुए बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजय दास ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की उजले रंग के पिक अप वेन में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर कही ठिकाने लगाने जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही शराब तस्कर को दबोच लिया गया।दोनो शराब तस्कर की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी राजा कुमार, मधूरा गांव निवासी रूपेश कुमार के रुप में हुई है। दोनो पर अवैद्य शराब तस्कर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर