Follow Us

सीबीआई ने गंगाखेड के विधायक रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ 409 करोड़ रुपये बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज

परभनी:सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने गंगाखेड के विधायक रत्नाकर गुट्टे और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 409 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी में एफआयआर दर्ज की है। सीबीआई ने रत्नाकर गुट्टे के साथ गंगाखेड शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे परभनी जिले के गंगाखेड़ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित राष्ट्रीय समाज पार्टी के विधायक गुट्टे को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने परभनी जिले के गंगाखेड़ विधानसभा क्षेत्र से चुने गए राष्ट्रीय समाज पार्टी के विधायक रत्नाकर गुट्टे, उनके बेटे और परिवार के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. गुट्टे गंगाखेड शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के संचालक में से एक हैं। रत्नाकर गुट्टे के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि उनकी कंपनी ने यूको बैंक से टर्म लोन और अन्य क्रेडिट सुविधाओं के रूप में 577.16 करोड़ रुपये की विभिन्न क्रेडिट सुविधाएं लीं। इस बीच सीबीआई ने 409 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड के मामले में गंगाखेड के विधायक रत्नाकर गुट्टे और उनके परिवार के खिलाफ एफआयआर दर्ज की है। इस मामले में सीबीआई ने कल 5 जगहों पर छापेमारी की नागपुर में 2 और परभणी में 3 जगहों पर छापेमारी की गई। ईडी की तरफ से कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रत्नाकर गुट्टे और गंगाखेड शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में चार्जशीट दाखल की थी। गुट्टे की कंपनी ने कथित तौर पर मंजूर किए गए उद्देश्यों के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए बैंक ऋण का इस्तेमाल करने का आरोप है।

इंडियन टीव्ही न्यूज के लिये रिपोर्टर प्रेम सावंत की रिपोर्ट

Leave a Comment