शिमला जिला के दूरदराज गांवों में भी चैत्र नवरात्रों को मनाने की परंपरा आदिकाल से चली आ रही है। शिमला जिला के दूरदराज गांव धरोगड़ा के देवता पंडोई के मंदिर में प्रात से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है। तदोपरांत श्रद्धालु मां दुर्गा के मंदिर कटाची पहुंच रहे हैं। यह क्रम 9 दिनों तक निरंतर जारी रहता है जोकि देव आस्था के प्रति श्रद्धा का परिचायक है। देवता पनदोई के पुरोहित वीरेंद्र शर्मा के अनुसार यह क्रम छोटी-छोटी देओठी और मंदिरों में 9 दिनों तक चलता रहता है लोग मंदिरों में भंडारों का आयोजन भी करते हैं। तथा अपने परिवार जनों के प्रति सुख समृद्धि की कामना भी करते हैं। वीरेंद्र शर्मा के अनुसार यह क्रम सालों से निरंतर जारी है। कूलेस्ट के प्रति अगाध श्रद्धा जहां एक और आपसी भाईचारे को सशक्त बनाती है वही इस क्रम से समाज भी एक सूत्र में बंधा हुआ है।
ओम प्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ शिमला