
*हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा*
खुरई। शनिवार को हनुमान जयंती पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में दर्शन-पूजन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। शहर के परसा चौराहे के पास पुराने हनुमान मंदिर, गडोला नाका स्थित पातालिया हनुमान मंदिर, पठार स्थित सिद्धि सागर हनुमान मंदिर, नानक वार्ड में पंचमुखी मंदिर, जगदीश पुरा में हनुमान मंदिर मेें सुबह से ही श्रद्धालु उमडने लगे।
इस दौरान सुंदरकांड के पाठ हुये पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा । इसके अलावा घरों व प्रतिष्ठानों में सुंदरकांड का पाठ हुआ। । सुन्दरकाण्ड पाठ देरशाम तक चले और भक्तिमय माहौल में जयश्रीराम जय श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे।
श्रीराम भक्त हनुमान जी बल, बुद्धि और शौर्य के प्रतीक महाबली हनुमान का अवतार शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था। धार्मिक मान्यता है
कि महाबली हनुमान पृथ्वी पर अभी भी जीवित रूप में मौजूद हैं। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव के दिन की गई भगवान हनुमान की आराधना व्यक्ति के जीवन से संकटों का नाश करती है। बजरंबली अपने भक्तों को समस्त सुख प्रदान करने में सक्षम हैं। इसलिए इस हनुमान जन्मोत्सव पर पवन पुत्र का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनके प्रिय चीजों का भोग जरूर लगाना चाहिए।
*धूमधाम से निकली शोभायात्रा*
हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हनुमान भक्तो ने बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। जो श्री देव पातालिया हनुमान मंदिर से शुरू होकर गडोला नाका, सागर नाका, पठार, झंडा चौक, परसा चौराहे से होते हुए वापिस हनुमान मंदिर में पहुंची।
शोभायात्रा में भक्तो ने भगवा ध्वज, लिए हुए चल रहे थे, घोड़ा,वग्गी, ढोल बाजे,डी,जे, पर भक्तों ने जय जय श्री राम नाम का घोष गुंजायमान रहा अखाड़ा में अनेक करत्व दिखाये जगह जगह तोरणद्वार सजाये गये जगह जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ पुष्प वर्षा हुई
। न्यूज़ रिपोर्टर धनीराम कुशवाहा आज हनुमान जी जयंती समारोह में शामिल हुए दूरदराज से आए संत समाज एवं क्षेत्रीय जनता तीर्थ सागर भारत भारी मंदिर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन महंत श्री राम जानकी मंदिर श्री कृष्ण दास जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
जोकि एक हफ्ते पहले से रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है इस दौरान भरत महोत्सव कार्यक्रम भी बड़े धूमधाम से मनाया गया इंडियन टीवी न्यूज़ सिद्धार्थनगर ब्यूरो चीफ श्रीकांत पांडे के साथ कैमरामैन बृजेश कुमार मौर्य