
श्री हनुमान जन्मउत्सव के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री हिंदू नवयुवक मंडल द्वारा भानतलैया सिंधी कैंप स्थित हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन एवं भोग भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया एवं भगवान श्री राम जी के खास सेवक भगवान हनुमान जी को याद किया।।
इसी समय दुर्गा चौक स्थित माता दुर्गा जी के मंदिर से एक विशाल महाआरती का आयोजन किया गया जो सिंधी कैंप हनुमान मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई।।
आयोजन करता हिंदू नवयुवक मंडल जबलपुर श्री रत्नेश सोनकर जी(जिला महामंत्री ),नितिन सोनकर,कैलाश चक्रवर्ती,राधेश्याम सतनामी,संजय मोतियानी,गोलू उपाध्याय, ये सभी लोग उपस्थित थे | के .कार्तिक ब्यूरो चीफ जबलपुर मध्य प्रदेश