लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जहां पर एक युवक ने अपनी ही प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर मदद की गुहार लगाई है, दरअसल ताजा मामला जिले की तहसील पलिया के ग्राम पंचायत पटिहन के अंबेडकर नगर का बताया जा रहा है जहां ग्राम निवासी युवक स्व.गुरमुख सिंह के 19 वर्षीय पुत्र लवप्रीत सिंह ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह को शौपकर मदद की गुहार लगाई है ज्ञापन के माध्यम से उपजिला धिकारी को अपने पूरे मामले को बताया कि प्रार्थी के पिता की मृत्यु दिनांक 7.6 .2022 को हो चुकी है पिता की मृत्यु के बाद प्रार्थी ही एक विधिक वारिस है पिता की भूमि स्थित ग्राम पटिहन गाटा संख्या 67,रकबा 1.061हे0 मे दर्ज होना है जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा वरासत करने से मना कर रहा है प्रार्थी अपनी जायदाद का मालिकाना हक पाने के शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर खीरी