
संवाददाता श्याम पाराशर
चौमू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शर्मा की अध्यक्षता में मयूर यूनीकोटर्स एवं रोटरी क्लब मिटाउन जयपुर द्वारा बालिकाओं के भविष्य को संवारने के लिए सहयोग राशि एवं प्रोत्साहन राशि वितरित की गई । इस अवसर पर 17 प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 41000/31000 /21000 रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए। पायल शर्मा को 41000/ का चेक 4 बालिकाओं अनुष्का, अनीषा, प्रियांशी एवं चारुश्री को 31000/ प्रति छात्रा चेक दिए गए। 12बालिकाओं आरती, सोनू, प्रिया, अलफिजा, मोनिका, आयुषी, नेहा, दीपिका, शेफाली, इशिका, शालु एवं प्रिया सैनी को प्रति बालिका 21000 की राशि के चेक प्रदान किए गए।इस प्रकार कुल राशि 4,17000 के चेक बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में मयूर यूनीकोटर्स लिमिटेड के द्वारा प्रदान किए गए।
मयूर यूनीकोटर्स द्वारा प्रतिभाशाली बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु यह उत्तम पहल है। लगभग 5 वर्ष से मयूर यूनीकोटर्स लिमिटेड एवं रोटरी क्लब मिड टाउन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमू को उन्नत बनाने में सहयोगी रहे हैं।
रोटरी क्लब द्वारा विधवा माताओं की बालिकाओं को आर्थिक सहयोग राशि के रूप में ₹12000/ प्रति छात्रा 7बालिकाओ को कुछ 84000/रुपये सहायता के रूप में चेक राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ट्रस्टी मयूर फाउंडेशन श्रीमती किरण पोद्दार ,विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब मिटाउन जयपुर से प्रेसिडेंट मेजर जनरल श्री अनुज माथुर एवं रोटेरियन ब्रिगेडियर श्री पी एस सोइन ,श्रीमती सुरजीत सोइन, डायरेक्टर मयूर यूनीकोटर्स श्रीमती तनुजा जी अग्रवाल, श्री महेश सहरिया मुकेश सिंह, विष्णु शर्मा तथा शाला एसडीएमसी सदस्य श्री कृष्ण मुरारी पारीक तथा शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन शर्मा के द्वारा पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर , सहयोग बनाए रखने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।