ग्वालियर में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर मामला आया सामने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
क्या है पूरा मामला?
डबरा निवासी 28 वर्षीय युवती ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल राठौर नामक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई और मिलने-जुलने का सिलसिला भी शुरू हुआ।
होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म
21 मई को आरोपी राहुल ने पीड़िता को ग्वालियर के गोले का मंदिर क्षेत्र स्थित होटल रामा उत्सव में मिलने के लिए बुलाया। वहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में जब पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव