
राजस्व विभाग से नाराज होकर गांव में आमरण अनशन पर बैठे अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान
बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुरा टिटिहा गांव में आराजी नम्बर 107आबादी है जो राजस्व अभिलेख में है अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान का आरोप है की हमारे गांव के दबंग आदमी कब्जा कर रखा है हमने लागातार आवेदन अधिकारी के पास देते आ रहा हूं लेकिन अभी तक मौके पर कोई सक्षम अधिकारी आकर जमीन का पैमाइश नहीं कराया सिंहासन चौहान का आरोप है की आबादी की जमीन है तों सभी के लिए उपयोग हों लेकिन दबंगई के बल पर एक आदमी आबादी की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है हम लोग के घर में शादी विवाह पड़ता है तो उस जमीन में कोई काम नहीं करने देते हैं इस लिए हम लोग आबादी की जमीन को कब्जा मुक्त कराना चाहते हैं। किसीकी भी गांव में शादी विवाह या सार्वजनिक काम हो तों सभी लोग उस जमीन में कार्यक्रम कर सकें सिंहासन चौहान का कहना है की जब तक रकबा नम्बर 107 आबादी की ज़मीन की पैमाइश नहीं होगा तब तक तो हम आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है सिंहासन चौहान का कहना है की सबसे डकैत राजस्व विभाग है ये लोग चाहते तों मामला सामाधान करा सकते लेकिन ये लोग कोर्ट कचहरी का चक्कर कटवाने में मजबूर कर देते है। लगाकर आवेदन देने के बावजूद भी नहीं हुआ पैमाइश