रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट
13 मार्च को कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस के चाचा पर कारवाई को लेकर सीपीआईएम ने प्रर्दशन की दी चेतावनी भगवंत मान बेहतरीन कामोडियन को तो साबित हो सकतें पर मुख्यमंत्री नहीं-सुखविंदर सेखों
रूपनगर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के चाचा बचित्र सिंह के खिलाफ कारवाई करने की मांग को लेकर सीपीआईएम के नेतायों द्वारा सीपीआईएम के राज्य सचिव कामरेड सुखविंदर सिंह सेखों की अगवाई में मीटिंग की गई तथा पुलिस को 13 मार्च तक कारवाई करने की चेतावनी दी गई। सेखों ने कहा कि अग पुलिस ने कारवाई नहीं की तो 13 मार्च को रोपड़ के एसएसपी तथा डीसी दफ्तर के बाहर प्रर्दशन किया जाएगा ओर अगर फिर भी कारवाई में ढील दिखाई दी तो सीपीआईएम चुप नहीं रहेगी ओर अगली बड़ी रणनिती का ऐलान करेगी तथा इनसाफ न मिलने तक संर्घश किया जाएगा। गौरतलब है कि सीपीआईएम के जिला सचिव सुरजीत सिंह ढेर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के चाचा बचित्र सिंह ने माईनिंग के खिलाफ आवाज उठाने के कारण उसको फोन पर गालियां निकाली तथा धमकियां दी है जिसके लिए उनके द्वारा एसएसपी रोपड़ को शिकायत दी गई है। सोमवार को रविदास धर्मशाला में पत्रकारों से बात करते हुए सुखविंदर सिंह सेखों ने कहा कि होला मुहल्ला के कारण उन्होने प्रर्दशन में देरी की है।सेखों ने कहा कि अखोती आम आदमी पार्टी के नेतायों के रिशतेदारों द्वारा धमकियां देने से साफ पता लग रहा है कि
कैबिनेट मंत्री की शह पर माईनिंग हो रही है। उन्होने सवाल अठाया कि माईनिंग की खड्डों में छापेमारी करने वाले राघव चड्डा आज कहां है। सीपीआईएम अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाती रही है तथा झाडू वालों को सबक सिखाने के लिए डट कर खड़ी है।उन्होने कहा कि अपने आप को इमानदार कहने वालों की सरकार के दो मंत्री दागी है जब कि एक विधायक रिशवत लेते हुए पकड़ा गया। इस दौरान सेखों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के बार कौंसिल द्वारा रद्द किए गए लाईसंस ओर विदेशी लड़की के साथ ठग्गी मारने के सबूत भी वह पेश करेगें।जब कि सरकार का अमृतपाल पर नरम रवईया है। उन्होने कहा कि राज्य में अमन कानून की स्ठिती बूरी तरह से खराब हो चुकी है तथा रोज कत्ल हो रहे है ओर थाने तक पर कब्जा हो गया। उन्होने सरकार के खूफिया विभाग पर सवाल उठाए तथा कहा कि क्या अमृतपाल सिंह को अब फंडिंग हो रही है?जब अमृतपाल सिंह ने अमृतपान करवाने का काम शुरू किया था तब से क्यों नहीं गंभीरता दिखाई गई। उन्होने कहा कि अमृतपाल सिंह के साथ कई हथियारबंद लोग घूम रहे है उनकी जांच होनी चाहिए। पंजाब में असला लाईसंस पर पाबंदी है जब कि बिना लाईसंस के कत्ल हो रहे है।आज तक अमृतपाल सिंह के खिलाफ सरकार ने क्यों नहीं तत्थ रखे ओर अब देश के ग्रहि मंत्रायल द्वारा रिपोर्ट मांगने पर विदेशी फंडिग की बात कही जा रही है।उन्होने कहा कि
भगवंत मान बताए कि अमृतपाल सिंह को पेसा कहां आ रहा है इसके बारे में पंंजाब सरकार बचाए।सरकार अपनी बचकाना हरकतें छोड़े ओर काबलियत का प्रर्दशन करे।उन्होने कहा कि भगंवत मान बेहतरीन कामोडियन तो साबित हो
सकता है पर बेहतरीन मुख्य मंत्री साबित नहीं हो सका है।सेखों ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों द्वारा दफ्तरों में हाजिरी चैकिंग करना बचकाना हरकतें है।
कोटकपुरा गोलीकांढ का अदालत में चलान पेश करने पर कामरेड सुखविंदर सिंह सेखों ने कहा कि कोटकपुरा बहबलकलां कांढ मोर्चा आम आदमी पार्टी ने ही लगवाया था क्यों कि इनसे वादापूर्ती नहीं हो रही थी।उन्होने कहा कि चलान में बन्ने वाला कुछ नहीं है तथा बिना तत्थों से कुछ नहीं होगा।उन्होने कहा कि पहले को आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप की ही तस्सली करवा दी जाए अभी वह उनकी ही तस्सली नहीं हो रही।पुलिस की बनाई सिटों में नतीजा बाबा राम रहीम का नाम सामने आया है पर राम रहीम को प्रोडेक्शन वारंट पर नहीं लाया जा रहा है।सेखों ने कहा कि बाबा को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा।यहां वोटो की राजनिती की जा रही है।गुरू ग्रंथ साहिब जी को चोरी करने की डायरेक्शन बाबा राम रहीम ने ही दी थी यह सिट की जांच में सपशट हो चुका है ओर अब मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान राम रहीम से पूछ ताछ क्यों नहीं करवा रहे।
बॉक्स—
उन्होने कहा कि राज्यपाल की अहुदों पर देश में आरएसएस के लोगो को बिठाया
हुआ है तथा राज्यपाल को अपनी मरियादा में रहना चाहिए।उन्होने कहा कि सब
कुछ आरएसएस चला रही है जब कि भाजपा को मखोटा है।उन्होने कहा कि पंजाब
सरकार को भी बचकनाना हरकतें छोड़कर राज्यपाल से रावता ठीक करना
चाहिए।सुप्रीम कोर्ट में जाने पर सेखों ने कहा कि यह सब कुछ यहां ही हल
हो सकता था पर सरकार ने बचकाना हरकत दिखाई है।