
अपने दोस्तों के साथ घर से गया बालक अभी तक अपने घर नही पहुंचा। बता दे अंबेहटा चौकी क्षेत्र के गाँव फुलगढ़ निवासी रामरतन पुत्र इंद्रपाल ने थाना नकुड़ में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र कन्हैया उम्र लगभग 14वर्ष कल शाम 5 बजे अपने दोस्तों वंश व हार्दिक गुप्ता निवासी खेडा अफगान के साथ घर से यह कहकर निकला था कि हमे जन्मदिन में जाना है। लेकिन तीनो में से अभी तक कोई भी वापस घर नही लौटा हैं। परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगो ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही जब थाना नकुड़ के CUG नम्बर सम्पर्क करना चाहा तो इंस्पेक्टर नकुड़ से सम्पर्क नही हो सका।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़