रीवा शहडोल मार्ग पर ग्राम टेटका में हुआ भीसड़ सड़क हादसा प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही आई सामने

0
37

लोकेशन जयसिंहनगर आज रीवा शहडोल मार्ग पर भीसड़ सड़क हादसे से याता यात नियमो की पोल खुल गई बस में सवार यात्रियों द्वारा बताया गया की बस चालक शुरू से ही लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था यात्रियों के मना करने के बाद भी चालक ने किसी भी तरह से प्रतिक्रिया न देते हुए लापरवाही पूर्वक बस चालान जारी रखा लगभग दोपहर के 12 बजे ग्राम टेटका के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार रहीं की भारी भरकम आम का पेड़ जड़ से उखड़ गया एवम बस वही पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई उक्त दुर्घटना ग्रस्त बस में लगभग 60 यात्री सवार थे जिनमे कुछ बच्चे भी सामिल थे उक्त हादसे में लगभग 18 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए जिनमे 13 महिला 5 पुरुष है जिन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहनगर से मेडिकल कॉलेज शहडोल को रेफर कर दिया गया है हालाकि उक्त हादसे में थाना प्रभारी जयसिंहनगर विनय सिंह ने जिस तत्परता से राहत एवम बचाव कार्य के मोर्चे को संभाला उसी के एवज आज कई जाने बचाई जा सकी क्युकी हादसे की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी जयसिंहनगर तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर अंपने निजी वाहन एवम कुछ स्थानीय लोगो के वाहनों से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र रवाना करते हुए स्वयंम घटना स्थल पर मौजूद रहे|

इंडियन टीवी न्यूज के लिए शहडोल से ब्यूरो चीफ बीके तिवारी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here