
फिरोजाबाद:– शकामिनी राठौर माननीय महापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा विकास कार्यों का किया शिलान्यासमहापौर नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास की संकल्पना को सार्थक करने के क्रम में विधानसभा सदर के लोकप्रिय विधायक मनीष असीजा व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के साथ नगर निगम क्षेत्र फिरोजाबाद की प्रमुख सड़क का शिलान्यास कर कार्यारंभ कराया।वार्ड संख्या वार्ड नं. 19 पैमेश्वर गेट सांई मन्दिर से फतेहाबाद रोड तक साइड पटरी पर तक सड़क कलर्ड स्ट्रिप के साथ इंटरलोकिंग तथा साइड पटरी पर वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाने का कार्य जिसकी कुल लागत ₹7346346 रुपए है
शिलान्यास के लिए स्थानीय निवासियों ने महापौर फिरोजाबाद व सदर विधायक का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
रिपोर्टर अवधेश कुमार
फिरोजाबाद