
आर्यावृत षट्दर्शन साधु मंडल की प्रादेशिक बैठक का आयोजन 18 जनवरी को दमोह के प्रसिद्द तीर्थक्षेत्र साकेत धाम सवा लाख मानस पाठ में आयोजित हुई, जिसका आयोजन साधु मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं साकेत धाम पीठ दमोह के श्री महंत श्रीभगवान वेदान्ताचार्य ने कियाI
इस बैठक में आर्यावृत षट्दर्शन साधु मंडल के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य साधुगण उपस्थित रहेI बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीतानगर शाळा के पीठाधीश श्रीमहंत हरीप्रपन्न दास जी महाराज ने कहा कि आर्यावृत षट्दर्शन साधु मंडल धार्मिक स्थलों और उनके महंतों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है और साथ ही जो साधु देशभर में यात्रांए करते रहते हैं, उनके सम्मान के लिए भी हम संघर्ष कर रहे हैंI मुख्य अतिथि श्री कृष्ण किशोर दास जी न कहा कि धर्म को किसी परिभाषा में बाँधने की कोशिशें धर्म के प्रति आत्मीयता में कमी ला देती हैं, धर्म केवल भक्ति है, और भक्ति का कोई समय होता है, न पोशाक होती है और न ही कोई पूजा विधि में धर्म बंधा हुआ है, इसलिए साधुओं को चाहिए कि जनमानस में तत्व या विधि का डर न हो, केवल निर्गुण भक्ति हो मन को अभय कर देI
बैठक के अंत में इस कार्यक्रम के आयोजक साकेत धाम पीठाधीश्वर श्री भगवान् ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इतने कम समय सीमा में आप सभी उपस्थित हुए तो यह संदेश समाज को लेना चाहिए कि समाज के कल्याण के लिए भी बहुत संघर्ष साधुओं को करना होता है, हम अपने लिए कुछ नही कर रहे, परहित के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है तो समझ लीजिए कुछ भी आसान नही हैI इसलिए आज इस बैठक में सभी साधुओं के समक्ष हम मप्र के साथी साधुओं और महंतों को आश्वस्त करता हूँ कि आपको केवल धर्म की पालना करना है, और आपकी जो भी समस्याएँ हो उनके लिए साधुमंडल हमेशा सक्रीय है|
उक्त बैठक में मुख्य अतिथि श्री कृष्ण किशोर दास जी रहे, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत गरीबदास जी महाराज, राष्ट्रीय संयोजक श्री महंत रविंद्र दास जी महाराज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महामंडलेश्वर राम भूषण जी महाराज, महामंडलेश्वर हरिदास जी महाराज, श्रीमहंत श्याम दास जी महाराज, श्रीमहंत जयराम दास जी महाराज, श्रीमहंत हरिराम दास जी महाराज, श्रीमहंत दीपक दास जी महाराज, श्रीमहंत कमलापत दास जी महाराज, श्री महंत अनुग्रह दास जी महाराज और महंत श्री देवेंद्र गिरी महंत राघव दास, जी उपस्थित रहेI मंच का संचालन मानस पंचानंद राकेश चतुर्वेदी जी ने कियाI
बैठक के उपरांत उपस्थित अतिथियों और धर्म प्रेमियों का आभार श्री उमा शंकर चौरसिया जी न व्यक्त कियाI आयोजन की व्यवस्था हेतु मुख्य रूप से श्याम सुंदर गुप्ता, श्री वेद प्रकाश पाठक, पंडित अजय दीक्षित, सौरभ, अभय खरे, सोनू, मोनू, एवं अविरल जैन सहित महामंगल सेवा समिति उपस्थित हुई|
विदित हो कि साकेत धाम सवा लाख मानस पाठ के लिए प्रसिद्द हुआ और आज यह आश्रम एक तीर्थक्षेत्र है जहाँ तीर्थयात्रियों के ठहरने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होती है, साथ ही यहाँ के महंत श्री भगवान् स्वयं BHU से 4 बार गोल्ड मेडलिस्ट हैं और सभी कथाओं के प्रख्यात व्यास हैं, श्री भगवान् के संचालन में देश भर में साधु सम्मलेन होते रहते हैं और इनकी पीठ को यज्ञ सम्राट की उपाधि प्राप्त है|
देवेंद्र चौबे जिला ब्यूरो चीफ इंडिया टीवी न्यूज़ दमोह