Follow Us

कुल 34 नामांकन पत्रों में से 05 नामांकन पत्र हुए निरस्त।

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

कुल 34 नामांकन पत्रों में से 05 नामांकन पत्र हुए निरस्त।

सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हुई नामांकन पत्रों की जांच।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन पत्रों के दाखिल करने की निर्धारित तिथि के उपरांत आज नामांकन पत्रों की जांच सामान्य प्रेक्षक अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र द्वारा नामांकन पत्रों की गहन जांच की गई। जांच के उपरांत कुल 34 नामांकन पत्रों में से 05 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। जिनका विवरण निम्नलिखित है सुनील राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी ग्राम इसहापुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी, संतोष जय गोविंद सिंह पुत्र जय गोविंद सिंह नि0 छतैनी थाना रसड़ा जनपद बलिया वर्तमान पता पालघर महाराष्ट नागरिक विकास पार्टी, पंकज मौर्या पुत्र राम बचन मौर्या निवासी ग्राम लखनवार कटनी म.प्र. राष्ट्र उदय पार्टी, हसरतुल्लाह पुत्र नियामतुल्लाह नि0 इमिलिया थाना बेल्थरारोड़ जनपद बलिया लोकजन समाजवाद भारत, उज्जवल मिश्रा पुत्र धीरेंद्र मिश्रा नि. केशवपुर सुल्तानीपुर थाना मधुबन मऊ निर्दल का पर्चा निरस्त कर दिया गया। नाम वापसी का तिथि 17 मई 2024 को निर्धारित है।

Leave a Comment