दो माह बाद भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हुए अग्निकांड की नहीं पूरी हुई जांच

0
16

दो माह बाद भी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हुए अग्निकांड की नहीं पूरी हुई जांच,डीएम के आदेश का बीएसए समेत अन्य पर असर नहीं मामला दूबेपुर ब्लाक के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का है।यह विद्यालय नगर के डायट व बीएसए दफ्तर से सटा हुआ है।आवासीय विद्यालय में बच्चों की मौजूदगी में बताया जाता है कि 24मार्च को अचानक दिन में आग लग गई।सूचना पर फायर ब्रिगेड व डीएम जसजीत कौर खुद तत्काल पहुंची थी।वही बीएसए बिना सूचना के लखनऊ के रास्ते में थी।कई घंटे बाद देर शाम विद्यालय पहुंची।यही नहीं तत्काल डीएम ने विभागीय जांच बीएसए को दिया।कई दिन तक कोई ज़बाब नही मिला तो फिर जब पूछा तो गोलमोल ज़बाब आया,ऐसे में कहीं हेरा फेरी के लिए अग्निकांड के सहारे दस्तावेजों को खाक करने की मंशा तो नही थी।फिलहाल डीएम ने सच्चाई पता करने के लिए एसडीएम सदर, सीओ नगर,अग्निशमन अधिकारी,विद्युत सुरक्षा अधिकारी व बीएसए को नामित किया था।इसके बाद भी अभी तक जांच ठंडे बस्ते में पड़ी है कब ज़बाब आएगा इसका पता नही है।ऐसे डीएम को अब कड़ा एक्शन लेना होगा, तभी टीम के अफसर जांच में तेजी लायेंगे।

संजय कुमार यादव ब्यूरो चीफ अमेठी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here