कोयला खान बंद जोरों पर है कई किसान विरोध कर ठिया लगा कर बैठ गये नायब तहसीदार, पुलिस अधिकारी, डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी उपस्थित थे बहुतों ने सुझाव दिया सरकार मदद करेगी या नहीं इस पर सभी की निगाहें हैं|
नागपूर:-आज दिनांक 21 फरवरी 2023 मंगलवार दोपहर 12 बजे सावनेर तालुका के कोटोडी गांव के पास अदासा कोयला खदान के पास वाडा पेड़ के सामने कोयला खदान अन्यायपूर्ण किसान संघ (संघर्ष समिति) की ओर से अनिश्चितकालीन धरना दिया गया.
इस अवसर पर कृषक कोयला खदान अन्याय संघर्ष समिति के बाबा टेकाडे, प्रिती नांदुरकर, विजय भुजाडे, संदीप जीवतोडे,सुनील गावंडे, जिजाबाई भुजाडे , शरद टेकाडे, योगेंद्र दुपारे, बाबा भोंगाडे, छबुबाई ढवळे, सुनील चौहान, महेंद्र बोंडे,लीलाधर भुजाडे और किसान साथ वहा मे थे|
सुनील गावंडे, जिजाबाई भुजाडे , शरद टेकाडे, योगेंद्र दुपारे, बाबा भोंगाडे, छबुबाई ढवळे, सुनील चौहान, महेंद्र बोंडे,लीलाधर भुजाडे एवं अन्य किसानों की उपस्थिति में अनेक लोगों ने धरना दिया तथा सरकार को जगाया.इस अवसर पर सावनेर तहसील के नायब तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, डब्ल्यूसीएल के पदाधिकारी एवं मीडिया पत्रकार उपस्थित थे|
नागपुर जिल्हा से सुनील सोमकुवर खास रिपोर्ट