साखन नहर के समीप शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस मौके पर पहुची
तल्हेडी बुजुर्ग साखन नहर के समीप एक व्यक्ति का मृत शरीर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है।
शुक्रवार को तल्हेडी बुजुर्ग क्षेत्र में स्थित साखन नहर के समीप एक मृत व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मृत शरीर पड़ा देखा तो वह हक्के बक्के रह गए जिन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तल्हेडी चौकी प्रभारी विपिन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी। तत्पश्चात चौकी प्रभारी ने बताया कि मृत व्यक्ति की शिनाख्त रहीश पुत्र इकराम निवासी नया गांव थाना नकुड जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।जानकारी के मुताबिक मृतक के भाई मानकमऊ में रहते हैं जिन्हें घटना के विषय में जानकारी दे दी गई। उनका कहना है कि मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।खबर लिखे जाने तक मृत व्यक्ति के साथ क्या घटना घटित हुई इस विषय में जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़