जवेरा दमोह जिले की तेंदूखेड़ा थाना में पदस्थ एक महिला इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर सुरभि चौहान की दरियादिली देखने को मिली। एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे जख्मी हालत में बेहोश पड़ी थी, जिसे महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराने के बाद उसे वापस घर भी छोड़ा। इतना ही नहीं बुजुर्ग महिला को नए कपड़े, फल फूल और कुछ पैसे दिए। महिला सब इंस्पेक्टर सुरभि चौहान ड्यूटी के लिए थाने जा रही थी। इसी दौरान उन्हें रास्ते में पिपरई गांव निवासी 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला जमनी अहिरवाल सड़क किनारे जख्मी हालत में मिली। सब इंस्पेक्टर की महिला पर पड़ी उन्होंने अपने वाहन को रोका और महिला को उठाकर अपने वाहन में बिठाया इसके बाद वह सीधे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। महिला का ब्लड प्रेशर बड़ा हुआ था जिसका उपचार कराया गया।
INDIAN TV NEWS रिपोर्टर रानू जावेद खान