
*इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट*
*निजी टेक्नो-फैब कर रहा मजदूरों का शोषण*
*अमलाई।क्षेत्र में स्थित निजी उद्द्योग कारखानो में मजदूरों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है और मजदूर बेरोजगारी के कारण अपना मुंह बंद कर काम करने को मजबूर रहते है यदि आवाज उठाई तो रोजगार चला जायेगा इसके भय से आवाज नही उठाते। आज शासन के हेल्पलाइन और बड़े बड़े वायदे महज एक दिखावा साबित हो रहे है। और भ्रष्टाचार और गरीब तबकों का शोषण बढ़ता जा रहा है।*
*टेक्नो-फैब में हो रहा मजदूरों का शोषण*
*अमलाई अंतर्गत स्थापित टेक्नो-फैब में मजदूरों का शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है दबी जुबान में मजदूर बताते है कि उन्हें न्यूनतम मजदूरी नही मिलती है। 100 से 150 रुपये में काम करने को मजबूर हो रहे है।और मजदूरों का हक मारकर संचालक मालामाल हो रहे है। किंतु रोजगार छिनने के भय ने मजदूरों को रोक रखा है कि यदि शिकायत करते है तो जो मिल रहा वह भी छीन जाएगा।इस भय से कही शिकायत भी नही करते है यह मजदूर इस आस में है कि कोई अधिकारी तो जांच करेगा और उचित न्याय दिलाएगा। बताया जाता है कि यहां लगभग 70 से 80 मजदूर कार्यरत है और संचालक की मनमानी झेल रहे है।*
*हो चुकी है दुर्घटना बीते सप्ताह में यहां कार्यरत बकही निवासी एक मजदूर सूरज यादव की ओपीएम में कार्य के दौरान ऊपर से गिरने के कारण पैर भी फ्रैक्चर हो चुका है।मामले को दबाने के आनन फानन में संचालक द्वारा उक्त मजदूर को निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। यहाँ स्थापित छोटी बड़ी औद्योगिक संस्थाएं किसी दुर्घटना की सूचना अब संबंधित थानों को देने की बजाए दबाने का प्रयास कर मजदूरों पर दबाव बनाया जाता बता दे कि टेक्नो – फैब में लोहा और उससे बनी वस्तुओं के मरम्मत कार्य कराए जाते है किंतु सुरक्षा के नाम पर मजदूरों को कोई लाभ नही मिलता है।और न ही श्रम नियमो का पालन किया जाता है।*
*एसईसीएल सोहागपुर एरिया में सूचना के अधिकार अधिनियमो का पालन नही,निर्धारित अवधि में नही दे रहे जवाब*
*अमलाई। एसईसीएल सोहागपुर एरिया अपने कारनामो से रोजाना चर्चाओं में रहता है जहाँ अधिकारियों की मनमानी का शिकार क्षेत्रवासी होते रहते है किंतु एसईसीएल को इससे कोई फर्क नही पड़ता कि कार्य नियमों के अंतर्गत हो रहा या नियमों के विपरीत कार्य होने से मतलब है। आरोप है कि यहां सूचना के अधिकार के तहत मांगी जाने वाली जानकारियां समय पर उपलब्ध नही करवाई जा रही है अभ्यर्थियों को जानकारी प्राप्त करने के लिए अपील करना पड़ रहा है जानकारी न देने का कारण कुछ भी हो सकता है दस्तावेजों की कमी या फिर अपने कारनामों को छिपाने की कोशिश में जानकारी नही दी जाती होगी कुछ भी हो सकता है किंतु शिकायतकर्ता रामपुर निवासी राजाराम मिश्रा द्वारा बताया गया कि उन्होंने दिनांक 7 मार्च को सूचना के अधिकार के तहत एसईसीएल सोहागपुर एरिया धनपुरी में सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी मांगी गई थी जिसका जवाब नही दिया गया जिसके बाद प्रार्थी को प्रथम अपील करना पड़ा है। बताया गया कि रामपुर बटुरा प्रोजेक्ट अंतर्गत अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है कुछ लोगों को न्यायलयीन प्रकरण होने के बाद भी मुआवजा वितरण किया गया किंतु उन्हें मुआवजा वितरण के बाद खाते में होल्ड लगाया गया है । जिसकी जानकारी अभ्यर्थी द्वारा चाही गई थी एसईसीएल सोहागपुर एरिया धनपुरी अंतर्गत रामपुर बटुरा प्रोजेक्ट बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा यही जिसमे मकान और वृक्षों के मुआवजा के साथ साथ हर्जाना वितरण में अधिकारियों द्वारा लापरवाही की शिकायते लगातार हो रही है। रामपुर बटुरा प्रोजेक्ट जल्द चालू होने हेतु अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।*