खबर सहारनपुर के बेहट तहसील से
क्षेत्र कोतवाली मिर्जापुर के,
ग्राम जाटोवाला के एक अपाहिज बेसरा डीलर को कुछ पत्रकार अपने आप को जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी और सरकारी कर्मचारी बताकर मुझ गरीब बेसहारा से₹14000 की ठगी कर के ले गए ,,
मुज को डरा धमका कर परेशान किया और मुझे अपाहिज कोटेदार की सिरप थोड़ी सी यह गलती थी कि मे दोपहर में अपने घर पर खाना खा रहा था
तभी तीन चार व्यक्ति अपने आप को सरकारी पत्रकार बताते हुए इंडिगो गाड़ी में से उतरे और मुजको बुरी भली कहने लगे और मुज को डरा धमका कर मुज से ₹14000 लेकर गए हैं ,,
कोटेदार का कहना है की एक साजिद सलमानी बेहट और दूसरा इनाम सलमानी बेहट जो रात को खाई वाड़ी करता है,, पुलिस प्रशासन इसका नंबर ट्रेस कर सकती है, ।इमरान रायपुर जिसका खोका टायर पंचर का है जिस पर हरियाणा पुलिस के मुकदमे दर्ज हैं जो जेल भी रहकर आया है पुलिस प्रशासन को चाहिए हरियाणा थाने से इस व्यक्ति की जांच कराय ये लोग मुझे डरा धमका कर गए हैं। मुझसे 14000 की ठगी कर ले गए पुलिस प्रशासन को चाहिए मुज अपाहिज की रक्षा करें क्योंकि मुझे धमकी भी देकर गए हैं अगर तूने किसी को बताया हम तुझे झूठे मुकदमे में जेल पहुंचा देंगे मुझे इन व्यक्तियों से खतरा है रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़