वाराणसी रामनगर में नगर निगम भेज रहा है नोटिस, अप्रैल 2024 से लागू हो गया कामर्शियल कर, हड़कंप
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली रामनगर में लगभग दो सौ ऐसे मकानों का चिंहित किया गया है जिनका कमर्शियल प्रयोग हो रहा है । नगर निगम की ओर से प्रपत्र ग नहीं भरने वाले भूस्वामियों को नोटिस भेज कर एक सप्ताह में जवाब लगाने का आदेश जारी किया गया है।रामनगर में कमर्शियल प्रयोग किए जाने वाले भवनस्वामियों को नोटिस दी जा रही है, लगभग दो सौ ऐसे मकानों का चिंहित किया गया है जो कामर्शियल प्रयोग में लाए जा रहे हैं। नगर निगम की ओर से प्रपत्र ग नहीं भरने वाले भूस्वामियों को नोटिस भेज कर एक सप्ताह में जवाब लगाने का आदेश जारी किया गया है। नोटिस में नगर निगम की ओर से की गई प्रस्तावित वार्षिक मूल्यांकन को लेकर नगर में हड़कंप मचा हुआ है।रामपुर निवासी कौशलेंद्र केशरी को नगर निगम की ओर से चार लाख तीन हजार नौ सौ बीस रुपये का प्रस्तावित वार्षिक मूल्यांकन भेजा गया है।नोटिस मिलते ही भवन स्वामी हतप्रभ है।इस बाबत राजस्व अधिकारी प्रतीक कुमार सिंह ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर अप्रैल2024 से जोन क्षेत्र में कामर्शियल कर लगाया गया है।इसी के तहत उन लोगों को नोटिस जारी किया गया है जो प्रपत्र ग नहीं भरे हैं।बताते चलें कि नगर निगम की ओर से रामनगर जोन कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमर्शियल भवनों व दुकान स्वामियों को एक माह पूर्व प्रपत्र ग उपलब्ध कराया गया था। जिसे भवन स्वामी द्वारा भर कर जोन कार्यालय में जमा करना था। कुछ लोगों ने भरा भी कुछ लोग नजरअंदाज कर दिये। जो नहीं भरे हैं उन लोगों को नगर निगम की ओर से एक अनुमानित प्रस्तावित वार्षिक मूल्यांकन नोटिस बना कर भेजी जा रही है।