पानसेमल नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 2 एवं वार्ड नंबर 1 में कैंप लगाकर लाडली बहना योजना के फॉर्म लिए जाना शुरू किए गए लाडली बहना योजना को लेकर माता और बहनों में भारी उत्साह देखा गया नगर परिषद पानसेमल के कर्मचारियों द्वारा जिस किसी लाडली बहना को फार्म को लेकर जो भी परेशानी आ रही बहनों को कैंप लगाकर तत्काल ही दुरुस्त कर फॉर्म जमा किए गए।
नगर पालिका परिषद पानसेमल के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र भंडारकर जी का कहना था कि नगर में लाडली बहना योजना को लेकर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी शासन की जन हितेषी योजना को हर एक लाडली बहना को लाभ पहुंचाया जाएगा।
तहसील रिपोर्टरः-प्रशांत शिरसाठ।