नागरिकों के साथ में आगामी आने वाले रामनवमी को लेकर की गई पुलिस थाना पानसेमल में शांति समिति की बैठक जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र भंडारकर जी उपाध्यक्ष श्री साहेबराव चौधरी श्री श्याम बरडे जी ओम खंडेलवाल जी (दद्दू) शामिल हुए एवं एसडीएम श्री जितेंद्र पटेल जी शामिल हुए तहसीलदार राकेश सस्तीय जी, नायाब तहसीलदार श्री सुनील सिसोदिया जी सहित सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, पुलिस थाना प्रभारी श्री लाखन सिंह बघेल ने कहां आगामी आने वाले उत्सव को लेकर शासन प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कोताही बरती नहीं जाएगी ना ही किसी भी प्रकार के अपराध को नजरअंदाज किया जाएगा पुलिस अपना काम पूरे मुस्तैदी से करेगी। इसके लिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपना त्यौहार शांति और सद्भाव से मनाएं।