
श्रावस्ती: इकौना में राम-भरत मिलाप का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर कई जगहों पर तोरणद्वार बनाकर नगर को सजाया गया था। जहां लंका पर जीत हासिल कर अयोध्या लौटे श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी की जगह-जगह पर आरती उतारकर स्वागत किया गया। महिलाओं व बच्चों ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर हर्ष व्यक्त किया।
लंका पर विजय प्राप्त कर श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण व पत्नी सीता व वीर हनुमान के साथ अयोध्या पहुंचे जहां पर भरत, शत्रुहन व माता कौशल्या, कैकेई, सुमित्रा व गुरु वशिष्ठ ने गले मिलकर उनका स्वागत किया। समाज सेवी शिव कुमार खरे के आवास पर आयोजित भरत मिलाप कार्यक्रम में दिनेश खरे ने श्रीराम, लक्ष्मण व माता जानकी की आरती उतार कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बुराई कितनी भी ताकतवर क्यों न हो उसे अच्छाई से पराजित होना ही पड़ता है। राम-भरत मिलाप से प्रेरणा लेकर सुखी परिवार व सुखी समाज की स्थापना में सहभागी बनना चाहिए।
शिवा जायसवाल
जिला संवाददाता श्रावस्ती ।