ब्युरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर
भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भानुप्रतापपुर के नवीनीकृत रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण किया। यह पहल ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ का हिस्सा है, जिसके तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इनमें दिव्यांगजनों के लिए रैंप, महिलाओं के लिए अलग प्रतीक्षालय, बेहतर स्वच्छता और डिजिटल सुविधाएं शामिल हैं। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आते ही रेलवे स्टेशनों की तरक्की हुई है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले स्टेशनों में गंदगी होती थी। लोग ट्रेन के लेटलतीफी से परेशान रहते थे। लेकिन 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और उनके नेतृत्व में अब स्टेशनों का स्वरुप बदला है।