चोपड़ा स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स में आधी रात को हुई चोरी की जघन्य घटना

0
15

चोपड़ा प्रतिनिधि शामसुंदर सोनवणे कि रिपोर्ट जलगाव महाराष्ट्र

मुख्य सड़क पर व मिलाप स्टोर्स के सामने सोना-चांदी के महालक्ष्मी ज्वेलर्स में मध्यरात्री तिन बजकर चारमिनीट मे घटना घटी है। दुकान के मालिक हेमकांत जैन ने बताया कि दुकान का शटर कटर से काटा गया था और दो चोर दुकान में घुसे और तीन चोर बाहर सीसीटीवी कैमरे में खड़े थे.दुकानदार हेमकांत जैन ने बताया कि जब ऊपरवाले की नींद खुली तो और शोर मचाया तो लुटेरे मौके से फरार हो गए। दुकान के मालिक ने पत्रकारों को बताया कि चोरों ने दुकान से दो से ढाई किलो चांदी चोरी कर ली है.चोपड़ा सिटी थाने के पीआई केके पाटिल जब अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सभी संभावनाओं को तलाशने के बाद नाकाबंदी कर दी गई है. साथ ही सुबह पांच बजे तक हुई चोरी की घटना की जांच की है। वैगनर कार में आए थे चोर सिल्वर कलर की वैगनर कार थी, इसका नंबर MH 09AQ 1559 है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here