खरगोन में क्षत्रिय राजपूत समाज के नेतृत्व में मनाई बड़ी धुमधाम से वीर शिरोमणि शुरवीर महाराणा प्रताप जी की जयंती

0
11

खरगोन बड़ी खबर क्षत्रिय राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप सिंह जी की जयंती पर करिब 2000 से ज्यादा राजपुतो ने भरी एक साथ हुंकार! प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरे विश्व में मनाई राजपुत समाज के भगवान महाराणा प्रताप जी की जयंती! जिसमे इस वर्ष खरगोन नगर बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज अनाज मंडी मे सुबह 9 बजे से हि नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं कई जिलो से हजारो की तादात में बड़ी संख्या में पहुंचकर संगठित हुए! जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने खुद निरिक्षण कर मोर्चा संभाला! तथा कड़ी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बिच राजपुत सरदारो ने निकाली पैदल भव्य शौर्ययात्रा!एवं महाराणा प्रताप जी के सम्मान में इस भव्य शौर्ययात्रा मे सभी छोटे बच्चों,बडे युवाओ, लडकिया और मातृशक्ति महिलाओं ने अपने सिर पर साफे और राजपुती पगड़ी बांधकर अपने क्षत्रिय होने पर गर्व किया! जिसमें भारी जनसंख्या मे पहुंचकर छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक लडकियो से मातृशक्ति महिलाओं ने राजपुत समाज को एकता की मजबुती प्रदान की है!जिस कारण मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पहली बार राजपुतो ने अपना इतिहास रचा है।इसमे खरगोन जिले सहित खण्डवा जिला भी शामिल है!तथा बडे दादा ठाकुर साहब हेमेन्द्र सिंह सोलंकी ने प्रथम अग्रेसर रहकर संभाली पद यात्रा! नगर मे शोभायात्रा के बिच जयमल जी और कल्ला जी राठौड़ के युद्ध का दृश्य प्रदर्शन भी बताया गया है। भव्य शोभायात्रा नगर के अनाज मंडी से आरंभ होकर पोस्ट आफिस चौराहा, सराफा बाजार, कसरावद डायवर्सन रोड ,भावसार मोहल्ला, बावड़ी बस स्टेंड, महाराणा प्रताप चौराहा,एवं जवाहर मार्ग से राधावल्लभ मार्केट के साथ बस स्टैंड होते हुए वापस अनाज मंडी में समापन हुआ!तथा इस भव्य शोभायात्रा में युवाओं और लडकियो ने हाथों में भगवा ध्वज,तलवार और लाठी डंड लेकर महाराणा प्रताप जी का जय घोष करते हुए लठबाजी और तलवारबाजी का अनोखा प्रदर्शन करते हुए अपने क्षत्रिय होने का परिचय दिया!तथा नगर में आम जनता द्वारा शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पो से स्वागत किया गया।इसी के साथ नगर वासियो के द्वारा भिषण गर्मी और तेज धुप को देखते हुए शोभायात्रा में पधारे युवाओ, और मातृशक्ति के लिए ठंडे जल पान एवं शरबत आदि की व्यवस्था की गई!इसके पश्चात राजपुत समाज के सभी मंचासिन पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप सिंह जी की जयंती पर महाराणा प्रताप की फोटो की और निहारते हुए महाराणा प्रताप जी की फोटो पर फुल चढाकर एवं माल्यार्पण करते हुए हिन्दी स्वराज्य के हिन्दु मेवाड के महान शासक शुरवीर महाराणा प्रताप जी को सादर नमन करते हुए राजपुत समाज ने पराक्रमी हिन्दु महान योद्धा की जयंती पर समस्त देशवासियों को बधाई दि!इस अवसर पर जिला प्रमुख ठाकुर हेमेन्द्र सिंह सोलंकी फौजी दरबार नि.कसरावद,महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष क्षत्राणि ममता जीजा हुकुम,कु.कुलदीप सिंह सनावद,जिला अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह चौहान नगर अध्यक्ष महोदय नि.बजरंगपुर,सौदान सिंह गेहलोद नि.देवली एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ अन्य क्षत्राणि महिलाएं भी मौजूद रही!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here