रिपोर्टर पं तरुण जोशी
पैसों के लालच में शराबी युवक ने की थी होली की रात बुजुर्ग महिला की हत्या, दोनों पैरों के पंजे काटकर दीदी लूट की वारदात को अंजाम, 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, आईजी ने किया 30 हजार रुपए पुलिस टीम को इनाम की घोषणा|
माखन नगर के सांगाखेड़ा गांव में होली की रात बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर लूट और हत्या के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी डॉ गुरकरन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गांव में ही रहने वाले शराबी युवक द्वारा पैसों के लालच में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर सोने चांदी के जेवरात लूट कर महिला की हत्या कर दी थी। लूट और हत्या के बाद आरोपी जेबरो को बेचने के फिराक में था। एसपी के मुताबिक एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। आरोपी से लूट की रकम और हत्या में उपयोग किए गए हथियार को बरामद कर लिया है। प्रभारी आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली ने पुलिस टीम को ₹30000 इनाम देने की घोषणा की है।
आपको बता दें कि होली की रात साँगाखेड़ा निवासी रामबाई चौर 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। एसपी के मुताबिक आरोपी युवक पर वाहन चोरी और यौन शोषण के पहले से मामले दर्ज हैं। युवक आदतन अपराधी है। एसपी के मुताबिक आरोपी कि पहले से ही इन जेबरो पर नजर थी। आरोपी गांव में पहले ही वारदात को अंजाम देने की बात कह चुका था। लेकिन लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। एसपी के मुताबिक आरोपी युवक महिला और उसके परिवार को पहले से जानता था।