
इंडियन टीवी न्यूज़ से विनोद तिवारी
ग्राम पंचायत भवन टिहकी में पैसा एक्ट 2022 के संबंध में आम सभा का आयोजन किया गया उक्त पेसा एक्ट अधिनियम में वन विभाग के कार्य एवं वन विभाग से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा और उपस्थित जन समुदायों को समझाइश दी गई तथा बैठक में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और जन समुदाय उपस्थित थे सरपंच माया कॉल उपसरपंच राकेश तिवारी एसडीओ ब्यौहारी आर एस धुर्वे एसडीओ जैसीनगर मुकुल सिंह ठाकुर प्रफुल्ल तिवारी वनपरिक्षेत अधिकारी गोदावल