
उर्फी जावेद ने अपने अतरंगी फैशन स्टाइल के दम पर दुनियाभर में मशहूर हो गई हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी खास पहचान बना ली है। अपने अजीबों-गरीब आउटफिट्स से लोगों को हैरान करने वाली उर्फी जावेद अब बड़े-बड़े ब्रांड्स और सेलिब्रिटीज के साथ काम कर रही हैं। बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड स्टार्स तक अब उर्फी जावेद की बोल्डनेस और फैशनसेंस की तारीफ करते नजर आते हैं। इसी के साथ अब उर्फी जावेद सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर हो गई हैं। यही वजह है कि उर्फी जावेद को इंटरनेशनल पॉप स्टार करोल जी इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं। खास बात ये है कि कोलंबियन सिंगर करोल जी इससे पहले किसी इंडियन सेलिब्रेटी को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती थीं। उर्फी जावेद पहली ऐसी इंडियन हैं जिन्हें वो फॉलो कर रही हैं। इसी बीच अब खबर है कि उर्फी जावेद जल्द ही कोलंबियन सिंगर करोल जी के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने वाली हैं। हाल ही में उर्फी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी लगाई थी जिसमें उन्होंने करोल जी की एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी। फोटो के साथ उर्फी ने एक हार्ट इमोजी भी लगाया था। हालांकि अभी तक उर्फी और करोल जी दोनों की तरफ से साथ काम करने को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बता दें कि हाल ही बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी उर्फी जावेद की तारीफ करते हुए उन्हें साहसी बताया था। करीना की इस बात से उर्फी बहुत खुश हुई थीं और उन्होंने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि करीना कपूर का कॉम्पलीमेंट के लिए बहुत मायने रखता है। करीना से पहले करण जौहर, मसाबा गुप्ता और रणवीर सिंह भी उर्फी की तारीफ कर चुके हैं। इंडियन स्टार्स ही नहीं बल्कि कई पाकिस्तानी सितारे और दुनियाभर के कई स्टार्स भी उर्फी जावेद के फैशनसेंस और उनकी बोल्डनेस की खूब तारीफ कर चुके हैं। उर्फी जावेद फिलहाल बॉलीवुड के टॉप मोस्ट फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के साथ काम कर रही हैं। बीते दिनों उर्फी ने डिजाइनर संग अपना एक वीडियो भी शेयर किया था।