आपको बताते चलें की नीमसार से जय गुरुदेव परमसंत बाबा ने एक विशाल साइकिल यात्रा निकाली जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी बाबा जय गुरुदेव ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया इस काफिले में हजारों की संख्या में दूर-दूर के श्रद्धालु मौजूद रहे यह काफिला नीमसार से रामकोट ,मधवापुर परसदा ,से होकर चितरेहटा पुरवा मे अपना पड़ाव डाल कर यात्रा को संबोधित किया संबोधन में सभी श्रद्धालुओं को शुद्ध शाकाहारी रहने का प्रवचन दिया|
इंडियन टीवी न्यूज़ अवनीश सिंह सीतापुर