राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा के लिए दिया जीत का मंत्र

0
417

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजेश तिवारी जी के प्रयाग प्रांत के तीन दिवसीय दौरे के दौरान इलाहाबाद से बनारस जाते समय जनपद भदोही के औराई चौराहे पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर कांग्रेसियों ने जोरदार नारे लगाए व राजेश तिवारी जी का माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर राजेश तिवारी जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2024 का चुनाव सामने हैं, कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता के साथ जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार के 9 साल की नाकामियों को बताने का काम करना होगा। किस तरह से भाजपा सरकार ने देश की जनता को सब्जबाग दिखाते हुए बड़े-बड़े वादे किए मगर पिछले 9 वर्षों से देश बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार की समस्याओं से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी देश के एकमात्र एक ऐसे नेता है जो इस देश को वापस विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं, भाजपा की सरकार ने षड्यंत्र के तहत उनकी सदस्यता छीनने का प्रयास किया मगर माननीय उच्चतम न्यायालय ने अपने निर्णय से यह देश को बताया कि यह देश, देश के संविधान से चलेगा। सत्य कितना भी परेशान हो अंतिम में सत्य की जीत होती है, हम सब को मिलकर राहुल जी के नेतृत्व में काम करते हुए आगामी 2024 के चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश कमेटी के प्रदेश सचिव वसीम अंसारी ,पंडित दीनानाथ दूबे, हसनैन अंसारी ,इमरान खान,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाजिम अली , राजन पाठक,अर्चना चौबे,सेवादल जिला अध्यक्ष संदीप दूबे , सुबुकतगीन अंसारी, सुरेश चौहान, रामचंद्र पाल, महेश मिश्रा, सुरेश गौतम, शबनम अंसारी, रामसजीवन गौतम, उबैदा खातून इत्यादि लोग रहे।

रिपोर्ट नितेश उपाध्याय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here