चौहान के बूंदी पहुंचने पर कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की एवं पूर्व वित्त मंत्री और चौहान शहर काजी के यहां शोक व्यक्त करने पहुंचे!
बूंदी 28 जनवरी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर बूंदी सर्किट हाउस पहुंचे! वहां पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत कर अभिवादन किया!चौहान ने कार्यकर्ताओं के अभाव अभियोग सुने कार्यकर्ताओं ने चौहान को अपनी समस्याओं से अवगत कराया!साथ ही चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो गया है यह अभियान प्रत्येक गांव और ढाणी बूथ स्तर तक पहुंचेगा आप सभी इस अभियान में जोर शोर से जुड़ जाओ और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को घर घर पहुंचाओ ताकि हम सरकार को रिपीट कर सकें चौहान ने कहा कि इस अभियान से कांग्रेस को बहुत मजबूती मिलेगी हमारा कांग्रेस का कार्यकर्ता इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है
कार्यक्रम के द्वारा भगवान सिंह चौहान पूर्व वित्त मंत्र हरिमोहन शर्मा के भतीजे की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पर में शोक व्यक्त करने पहुंचे इसी प्रकार बूंदी शहर काजी व राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य गुड्डू कादरी के माता श्री के निधन पर भी शोक व्यक्त करने उनके निवास बगीची में पहुंचे
स्वागत करने वालों में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के समन्वयक गयासुद्दीन भट्टी अल्पसंख्यक विभाग के तालेड़ा के ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद गोरी S C कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हजारी लाल बैरवा S C कॉन्ग्रेस के बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष महादेव मेघवाल एडवोकेट रामनिवास मीणा एडवोकेट मुकेश उदैवाल S C कांग्रेस के संभागीय महासचिव भेरु लाल बैरवा धनराज प्रजापत युवा नेता राकेश मीणा मीणा समाज के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश मीणा आमली के पूर्व सरपंच छितर लाल जी मीणा कैलाश सुमन रहमान बाबा आशाराम सिंधी अभिषेक शर्मा रोहित वर्मा भेरूलाल मीणा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता स्वागत में शामिल थे|
संवाददाता पुरुषोत्तम बूंदी