बिहार से आकर भिवाड़ी के सेक्टर 6 में रह रहे एक व्यक्ति की पत्नी के साथ एक स्थानीय युवक ने छेड़खानी कर दी, जिस पर पति ने युवक से छेड़खानी करने के लिए मना किया तो युवक ने पति के सर पर लोहे का पलटा दे मारा जिससे उसका सर फट गया और वह लहूलुहान हो गया युवक के सर में गहरी चोट लगी और तीन टांके आए हैं । फिलहाल युवक के द्वारा भिवाड़ी यूआईटी फेस थर्ड थाने में लिखित में शिकायत दे दी गई है और मामला दर्ज किया जा रहा है।
मूल रूप से बिहार के रहने वाले श्रीकांत पांडे भिवाड़ी में सेक्टर 6 में गत 7 साल से किराए का कमरा लेकर रहते हैं और सेक्टर 6 की सब्जी मंडी में चाय की थड़ी लगाकर चाय बेचने का काम करते हैं सुबह 6 बजे से लेकर 11 बजे तक सब्जी मंडी में चाय की थड़ी लगाते हैं और 11 बजे से शाम 4 बजे तक एसपी ऑफिस के सामने थड़ी लगाकर चाय बेचकर अपने बच्चों का गुजर-बसर करते हैं। शुक्रवार सुबह 11 बजे श्रीकांत पांडे की पत्नी नीतू देवी थड़ी पर चाय बना रही थी तभी भिवाड़ी के आलूपुर का रहने वाला अमित कुमार पुत्र कालूराम उसके पास आया और उससे अश्लील बातें करने लगा नीतू देवी ने उसका विरोध किया और तभी श्रीकांत पांडे भी वहां पर आ गया । नीतू ने अपने पति श्रीकांत पांडे से सारी बात बताई तो श्रीकांत पांडे ने भी अमित को वहां से चले जाने की बात कही, इतने में ही अमित को श्रीकांत पांडे की बात बुरी लगी और पास की ही हलवाई की दुकान में रखा लोहे का पलटा उसके सर पर जोर से दे मारा जिससे श्रीकांत पांडे का सर फट गया और वह लहूलुहान हो गया । तुरंत ही भिवाड़ी पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हुए श्रीकांत पांडे को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया, श्रीकांत पांडे के द्वारा यूआईटी फेस थर्ड थाने में इसकी लिखित में शिकायत दी गई है । अब पुलिस मामला दर्ज करने की बात कह रही है ।
वही श्रीकांत पांडे की पत्नी नीतू ने आरोप लगाया है कि आरोपी अमित कुमार की मां थाने के सामने उनसे मिली और उन्हें 10 हजार रूपए लेकर राजीनामा करने का दबाव बना रही है साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोग उन पर दबाव बनाने के लिए उनसे बात कर रहे हैं और उन्हें धमकी भी दी जा रही है कि यातो राजीनामा कर लो वरना तुम्हें भिवाड़ी में नहीं रहने दिया जाएगा ।
फिलहाल श्रीकांत पांडे और उनकी पत्नी नीतू देवी डरे और सहमे हुए हैं और भिवाड़ी पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है ।