नौगांव पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
35

जीतेंद्र निगम ब्यूरो इंडियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर मध्य प्रदेश

अश्लील इशारे कर नाबालिक लड़की को प्रताड़ित करने के आरोपी को नौगांव पुलिस द्वारा चंद घण्टों में गिरफ्तार कर जेल भेजा।दिनांक 04.07.2023 को गर्रोली रोड निवासी नाबालिक छात्रा द्वारा घर के पंखे की रॉड पर साड़ी बांधकर फांसी लगाने की सूचना पर थाना पर मर्ग क्रमांक 62 / 2023 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया। जाँच में मृतिका के परिजनों के कथन लेख किये गये जिनके द्वारा बताया गया कि आरोपी निवासी कोटरा थाना कुड़ीला जिला टीकमगढ़ का मृतिका को छत पर बैठकर गंदे और अश्लील इशारे कर जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाकर प्रताडित कर रहा था । जिससे परेशान होकर मृतिका द्वारा अपने घर में पंखे की रॉड पर साड़ी बांधकर फांसी लगा लेने पर आरोपी के विरुद्ध थाना नौगांव में अपराध क्रमांक 416 / 2023 धारा 305 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।प्रकरण के आरोपी उम्र 18 वर्ष निवासी कोटरा थाना कुड़ीला जिला टीकमगढ़ हाल वार्ड नंबर 20 नौगांव को DIG Chhatarpur Range श्री ललित शाक्यवार, SP Chhatarpur श्री अमित सांघी, Addl SP श्री विक्रम सिंह, एवं SDOP नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के निर्देशन में दिनांक 05.07.2023 को उपनिरीक्षक दीपक यादव थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम नौगांव द्वारा गिरफ्तार किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here