विद्या शंकर ठाकुर, ब्यूरो चीफ इंडिया टीवी न्यूज़, सुपौल बिहार
मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत नगर परिषद चुनाव में जीते प्रत्याशियों को जिला अपर समाहर्ता विनय कुमार साह,द्वारा शपत ग्रहण दिलाने की है। जिला अपर समाहर्ता विनय कुमार साह, ने बताया की सरकार के आदेशानुसार त्रिवेणीगंज नगर परिषद चुनाव में जीते प्रत्याशियों को शपत ग्रहण दिलाया गया है। ताकि सभी प्रत्याशी क्षेत्र में अपना अच्छे तरीके से कार्य निर्वाह कर सके। वहीं पार्षद विवेक राज चौधरी, ने बताया की जनता मुझे चुना है। मैं जनता के साथ हर संभव खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। जनता जिस उम्मीद से चुना है उस उम्मीद पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा। शपत ग्रहण में SDM, एस जेड हसन, ASDM, प्रमोद कुमार, सहित अन्य दर्जनों प्रत्याशी मौजूद थे।