
जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी-डीएम जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मंगलवार रात विद्युत विभाग और जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर विभागीय कार्यप्रणाली की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसुविधाओं से जुड़ी शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सबसे पहले डीएम विद्युत विभाग के कंट्रोल रूम पहुंचे, जहां उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत को विधिवत रजिस्टर में दर्ज कर उसका समाधान कर संबंधित व्यक्ति को फोन से सूचित किया जाए। अधिशासी अभियंता को कंट्रोल रूम में दो-दो कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए। इसके उपरांत जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। तेज गर्मी को देखते हुए उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में चार अतिरिक्त एसी तथा अन्य वार्डों में दो-दो एसी स्वीकृत किए और 48 घंटे में इंस्टालेशन के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तीन एसी खराब मिले, जिनकी तुरंत मरम्मत कराने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिए गए। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति भी परखी, जिसमें लापरवाही मिलने पर सीएमएस को फिनायल के नियमित उपयोग की सख्त हिदायत दी। इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉक्टर अमरीश द्वारा मरीज को देखे जाने के दौरान डीएम ने रजिस्टर की जांच की और निर्देश दिया कि हर मरीज के देखने का समय स्पष्ट रूप से दर्ज किया जाए। वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों से बातचीत के दौरान उन्होंने दवा और भोजन वितरण की जानकारी ली, जिस पर तीमारदारों ने संतोष जताया। हालांकि, एक वाटर कूलर से ठंडा पानी न निकलने की शिकायत मिली, जिस पर डीएम ने सभी वाटर कूलर दुरुस्त रखने और गर्मी में शुद्ध ठंडा पानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस आनंद उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश