संयुक्त टीम ने पकड़े तीन ओवरलोड ट्रक, मौके पर ही किए सीज
कालपी, जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ गुरुवार को उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई की गई। खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने जोल्हूपुर मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना वैध दस्तावेजों के ओवरलोड बालू लदे तीन ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया। इस कार्रवाई से खनन माफिया और अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया। टीम में खनन निरीक्षक कुलदीप कुमार, कालपी पुलिस बल, और राजस्वकर्मी शामिल रहे। अभियान के दौरान जब टीम ने वाहनों की जांच की तो पाया कि ट्रक बिना खनिज पास एवं आवश्यक प्रपत्रों के ही बालू का अवैध परिवहन कर रहे थे। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि सभी ट्रकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गल्ला मंडी परिसर में खड़ा कर दिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि प्रदेश को खनन माफियाओं से मुक्त किया जाए। कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, तो उस पर कानून का शिकंजा कसा जायेगा । वैसे प्रशासन समय- समय पर अवैद्य खनन पर कार्रवाई करता है। फिर भी जनपद में अवैद्य खनन और ओवरलोड की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश